Get App

Market outlook : Nifty 24350 के नीचे हुआ बंद, जानिए 31 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market news : भारतीय शेयर बाजार ने आज के सत्र की शुरुआत 24,370 के स्तर पर धीमी गति से की। हालांकि,ब्रॉडर मार्केट ने तेजी को लीड किया जिससे बाजार को निचले स्तरों से उबरने में मदद मिली। लेकिन बाजार ऊपरी स्तरों पर लंबे समय तक नहीं टिक सका और कारोबारी सत्र को अंतिम हिस्से में इसकी सारी बढ़त खत्म हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 4:30 PM
Market outlook : Nifty 24350 के नीचे हुआ बंद, जानिए 31 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला और मिले-जुले संकेतों के बीच करीब 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी एक दायरे में रहा और अंततः निचले स्तर पर बंद हुआ

Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 30 अक्टूबर को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,350 पर आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 426.85 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 79,942.18 पर और निफ्टी 126 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 24,340.80 पर बंद हुआ। लगभग 2787 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 978 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, ट्रेंट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को हुआ। जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल मोर्चे पर एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और मीडिया में 0.5-2 फीसदी की तेजी रही। जबकि बैंक, फार्मा और आईटी में 1-1 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी रही।

31 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार ने आज के सत्र की शुरुआत 24,370 के स्तर पर धीमी गति से की। हालांकि,ब्रॉडर मार्केट ने तेजी को लीड किया जिससे बाजार को निचले स्तरों से उबरने में मदद मिली। लेकिन बाजार ऊपरी स्तरों पर लंबे समय तक नहीं टिक सका और कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में इसकी सारी बढ़त खत्म हो गई। कारोबार के अंत में निफ्ट 126 अंकों की गिरावट के साथ 24,340.85 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मीडिया सबसे ज़्यादा लाभ में रहा, उसके बाद FMCG रहा जबकि बैंक निफ्टी और फार्मा में सबसे ज़्यादा गिरावट आई। मिड और स्मॉलकैप ने अपनी शुरुआती बढ़त बनाए रखी और फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।

निफ्टी आज एक व्यापक रेंज में उतार-चढ़ाव करता रहा। इस रेंज का हाई 24,480 पर स्थित है। जबकि सपोर्ट लेवल 24,200 पर ऊपर की ओर शिफ्ट हो गया है। निफ्टी में आज एक असेंडिंग ट्राइएंगल बनता दिखा है। अब अगर निफ्टी 24,480 पर स्थित रजिस्टेंस को पार करके मजबूती दिखाता है तो हमें एक पैटर्न ब्रेकआउट देखने को मिलेगा और निफ्टी ऊपर की तरफ 24,880 की ओर जाता दिख सकता है। वहीं, 24200 का सपोर्ट टूटने पर निफ्टी 24,000 के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट की ओर गिर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें