Stock market: भारतीय बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कैपिटल गुड्स और पावर को छोड़ कर लगभग सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच बाजार में काफी अस्थिरता देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.01 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 62625.63 पर और निफ्टी 71.10 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18563.40 पर बंद हुआ। बाजार आज हल्की बढ़त के साथ खुला था। कारोबारी सत्र के शुरुआती कुछ घटों में ये हरे निशान में रहा। लेकिन कारोबारी सत्र को दूसरे हिस्से में आई मुनाफा वसूली के चलते बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है। सप्ताहिक आधार पर देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 78 अंक और 29 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।