Get App

Market outlook: निफ्टी 18600 के नीचे हुआ बंद, जानिए 12 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market: यूरोपियन और एशियाई बाजारों से अच्छे संकेतों के बावजूद आज भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी रही। आरबीआई की मौद्रिक नीति के चलते भारत के बाजारों में तेजी आई थी। अब आरबीआई का फैसला उम्मीद के अनुरूप आने के साथ ही निवेशकों ने मुनाफावसूली करनी शुरू कर दी है। बाजार शॉर्ट टर्म में अस्थिर रह सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 09, 2023 पर 4:55 PM
Market outlook: निफ्टी 18600 के नीचे हुआ बंद, जानिए 12 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Stock market: बैंक निफ्टी इंडेक्स वर्तमान में बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है। मंदड़िए ऊपरी स्तरों पर अपना नियंत्रण बनाए हुए हैं। 44300 और 44500 के बीच का रजिस्टेंस जोन मजबूत साबित हुआ है

Stock market: भारतीय बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कैपिटल गुड्स और पावर को छोड़ कर लगभग सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच बाजार में काफी अस्थिरता देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.01 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 62625.63 पर और निफ्टी 71.10 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18563.40 पर बंद हुआ। बाजार आज हल्की बढ़त के साथ खुला था। कारोबारी सत्र के शुरुआती कुछ घटों में ये हरे निशान में रहा। लेकिन कारोबारी सत्र को दूसरे हिस्से में आई मुनाफा वसूली के चलते बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है। सप्ताहिक आधार पर देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 78 अंक और 29 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

स्टॉक और सेक्टर

हीरो मोटोकॉर्प, डिविस लेबोरेटरीज, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ और आयशर मोटर्स आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, अदानी एंटरप्राइजेज और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी के टॉप गेनर रहे। अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो कैपिटल गुड्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने के मिली है। जबकि एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और तेल और गैस 0.5-1 फीसदे टूटे हैं। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं।

इंडिया सीमेंट्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और टाटा कम्युनिकेशंस में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। जबकि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, एसआरएफ और दीपक नाइट्राइट में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और डेल्टा कॉर्प के वॉल्यूम में 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें