Stock market: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने दो दिन के तेजी के लय को तोड़ दिया और 3 जनवरी को निफ्टी 24,000 के थोड़ा ही ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 720.60 अंक या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 79,223.11 पर और निफ्टी 183.90 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 24,004.75 पर बंद हुआ। आज लगभग 2048 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 1778 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।