Market outlook: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है। आज 19 जून को एनर्जी, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। जबकि ऑटो, FMCG और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। हालांकि IT और फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स टॉप लूजर रहे। जबकि एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और टीसीएस निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहे।