Get App

Market outlook: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में मुनाफावसूली, जानिए 20 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook:निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स टॉप लूजर रहे। जबकि एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और टीसीएस निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 216.28 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 63168.30 पर और निफ्टी 70.50 अंक या 0.37 फीसदी टूटकर 18755.50 पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 10:18 PM
Market outlook: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में मुनाफावसूली, जानिए 20 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल
ऑटो, बैंक, रियल्टी, पावर, रियल्टी और एफएमसीजी प्रत्येक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

Market outlook: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है। आज 19 जून को एनर्जी, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। जबकि ऑटो, FMCG और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। हालांकि IT और फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स टॉप लूजर रहे। जबकि एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और टीसीएस निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहे।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 216.28 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 63168.30 पर और निफ्टी 70.50 अंक या 0.37 फीसदी टूटकर 18755.50 पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में लगभग 1623 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए है। वहीं, 1937 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 63 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अगल सेक्टर्स की बात करें तो ऑटो, बैंक, रियल्टी, पावर, रियल्टी और एफएमसीजी प्रत्येक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें