Stock market: 17 दिसंबर को हफ्ते के दूसरे दिन भी भारतीय इक्विटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 24,350 से नीचे रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 80,684.45 पर और निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ। आज लगभग 1497 शेयरों में तेजी आई, 2360 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल,ग्रासिम इंडस्ट्रीज,हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयर रहे। जबकि सिप्ला निफ्टी का एकमात्र बढ़त हासिल करने वाला शेयर रहा। ऑटो, बैंक, एनर्जी, मेटल, तेल और गैस में 1 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में मंदड़ियों का बोलबाला रहा। शुरुआती दौर से ही इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 332.25 अंकों की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ। मीडिया को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। आज पीएसयू बैंक और मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। कारोबार के आखिरी हिस्से में मिड और स्मॉलकैप ने भी अपनी बढ़त खो दी, लेकिन फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे।
एक मजबूत बियरिश कैंडल के साथ, इंडेक्स ने नीचे की ओर 24,500-24,800 की रेंज को पार कर लिया है। हालांकि, 24,270-24,300 का जोन एक मजबूत सपोर्ट बेस है। अगर कोई बड़ा ब्रेकडाउन होता है तो अगला सपोर्ट 24,100 पर स्थित है। जबकि ऊपर की और 24,600 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि कमजोर एशियाई संकेतों ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया। नवंबर में रिकॉर्ड हाई व्यापार घाटे ने रुपये को एक नए निचले स्तर पर धकेल दिया, जिससे घरेलू इक्विटी मार्केट में घबराहट में बिकवाली शुरू हो गई। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक बाजार में कमजोर रुझान के साथ सतर्कता का रुख देखने को मिलेगा क्योंकि निवेशकों की नजर यूएस FOMC बैठक के नतीजों पर लगी हुई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।