Stock Market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 12 अगस्त को गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,500 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 368.49 अंक या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 80,235.59 पर और निफ्टी 97.65 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,487.40 पर बंद हुआ। लगभग 1994 शेयरों में तेजी आई, 1889 शेयरों में गिरावट आई और 157 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, एमएंडएम और एनटीसीपी टॉप गेनर रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले निफ्टी के टॉप लूजर रहे।