Stock Market :11 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए और निफ्टी 25,000 से नीचे बना रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 230.05 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,381.36 पर और निफ्टी 34.20 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,964.30 पर बंद हुआ। लगभग 2040 शेयरों में तेजी आई, 1675 शेयरों में गिरावट आई और 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वालों में एमएंडएम, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला और पावर ग्रिड कॉर्प शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा लाभ कमाने वालों में ट्रेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी शामिल रहे।