Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद, जानिए 26 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Stock market today : छुट्टियों वाले छोटे हफ़्ते में भारतीय शेयर बाज़ार ज़्यादातर एक ही दायरे में रहे हैं। साल खत्म होने के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम रहा। यह ट्रेंड पूरे एशियाई बाज़ारों में देखने को मिला है
Nifty trend : एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड, टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह का कहना है कि आगे चलकर, निफ्टी के लिए 26,200-26,250 का लेवल एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। 26,250 के लेवल से ऊपर कोई भी तेज़ी 26,350 के लेवल की ओर बढ़त जारी रख सकती है
Market trend : भारतीय शेयर बाज़ार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार, 24 दिसंबर को मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच लाल निशान में बंद हुए। रिलायंस और ICICI बैंक सहित कुछ बड़ी कंपनियों में प्रॉफिट बुकिंग के कारण बाजार पर दबाव बना। सेंसेक्स 116 अंक, या 0.14% गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 35 अंक, या 0.13% गिरकर 26,142.10 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.37% गिरा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14% नीचे बंद हुआ। BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन पिछले सेशन के 475.70 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 475 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के हेड ऑफ़ रिसर्च विनोद नायर का कहना है कि छुट्टियों वाले छोटे हफ़्ते में भारतीय शेयर बाज़ार ज़्यादातर एक ही दायरे में रहे हैं। साल खत्म होने के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम रहा। यह ट्रेंड पूरे एशियाई बाज़ारों में देखने को मिला है।
RBI द्वारा हाल ही में घोषित लिक्विडिटी के उपायों जैसे, OMO और USD/INR बाय-सेल स्वैप से सिस्टम में लिक्विडिटी में सुधार होने और करेंसी में उतार-चढ़ाव को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो उम्मीद से ज़्यादा मज़बूत US GDP डेटा इकोनॉमिक मज़बूती की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि बढ़ती बेरोज़गारी ने उम्मीदों को कमजोर कर दिया है। कमज़ोर डॉलर और बढ़ते जियोपॉलिटिकल जोखिमों के कारण सोने की रैली जारी रही, जिसे फेड की पॉलिसी में लगातार ढील की बढ़ती उम्मीदों से सपोर्ट मिला। इस बीच, ब्रेंट क्रूड कई सालों के निचले स्तर के पास बना हुआ है। इससे महंगाई में नरमी की उम्मीद बढ़ी है। आगे मार्केट की एक्टिविटी धीमी रहने की संभावना है, हालांकि निवेशक यूएस-इंडिया ट्रेड के मोर्चे पर होने वाले डेवलपमेंट्स पर करीब से नज़र रखेंगे।
26 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
SBI सिक्योरिटीज के हेड, टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी को 26,230–26,235 ज़ोन में मज़बूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा, जो पिछले सेशन के हाई एरिया से मेल खाता है। दिन बढ़ने के साथ-साथ यह धीरे-धीरे नीचे गिरकर 0.13% की गिरावट के साथ 26,142 पर बंद हुआ। लगातार दूसरे सेशन में, इंडेक्स इस रेजिस्टेंस ज़ोन के ऊपर निर्णायक क्लोजिंग देने में नाकाम रहा। डेली चार्ट पर,निफ्टी ने अपर विक्स वाली एक स्मॉल बॉडी कैंडल बनाई, जो ऊपरी लेवल पर लगातार बने बिकवाली के दबाव और तेज़ी के मोमेंटम को बनाए रखने में असमर्थता का संकेत है।
निफ्टी व्यू
सुदीप शाह ने कहा आगे चलकर, निफ्टी के लिए 26,200-26,250 का लेवल एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। 26,250 के लेवल से ऊपर कोई भी तेज़ी 26,350 के लेवल की ओर बढ़त जारी रख सकती है, जिसके बाद 26,500 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ, 20-डे EMA ज़ोन (26,050-26,000) इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट का काम करेगा।
बैंक निफ्टी व्यू
बैंक शेयरो पर बात करते हुए सुदीप शाह ने कहा कि17 दिसंबर को अपने अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से नीचे गिरने के बाद से ही बैंक निफ्टी इस अहम रेजिस्टेंस के नीचे ही ट्रेड कर रहा है। ट्रेंडलाइन को फिर से पाने और ऊपर सेटल होने की कई इंट्राडे कोशिशों के बावजूद, इंडेक्स लगातार ऐसा करने में नाकाम रहा है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में बैंक निफ्टी ने अच्छी अपर विक्स वाली कैंडल बनाई हैं, जो यह दिखाती हैं कि हायर लेवल पर सप्लाई आ रही है। जब तक इंडेक्स ट्रेंडलाइन के ऊपर एक मजबूत और निर्णायक क्लोजिंग नहीं देता, तब तक किसी बड़े डायरेक्शनल मूव की संभावना नहीं है।
आगे चलकर, 59,000-58,900 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। 58,900 के लेवल से नीचे कोई भी गिरावट इंडेक्स को शॉर्ट टर्म में 58,600 और उसके बाद 58,300 के लेवल तक नीचे ले जा सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ, 59,500-59,600 का ज़ोन इंडेक्स के लिए मज़बूत रेजिस्टेंस का काम करेगा।
असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में AVP टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च, ऋषिकेश येदवे का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स ने दिन की शुरुआत फ्लैट नोट पर की। इसमें रेंज-बाउंड कंसोलिडेशन देखने को मिला। आखिरकार यह 26,142 पर नेगेटिव नोट पर बंद हुआ। टेक्निकली, डेली चार्ट पर, निफ्टी ने एक शूटिंग स्टार कैंडल बनाया जो ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के दबाव को दिखाता है। इंडेक्स के लिए अगला बड़ा रेजिस्टेंस 26,250–26,325 ज़ोन में है, जबकि तत्काल सपोर्ट 26,050 लेवल के पास दिख रहा है। इसके बाद 25,990 पर बुलिश गैप सपोर्ट है। इस तरह, इंडेक्स के शॉर्ट टर्म में 25,990–26,325 बैंड में कंसोलिडेट होने की संभावना है। ऐसे में ट्रेडर्स को स्टॉक-स्पेसिफिक अप्रोच बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
बैंक निफ्टी व्यू
उन्होंने आगे कहा बैंक निफ्टी इंडेक्स फ्लैट खुला। इसमें बिकवाली का दबाव दिखा। अंत में यह 59,184 पर नेगेटिव नोट पर बंद हुआ। टेक्निकली, डेली चार्ट पर बैंक निफ्टी इंडेक्स ने एक लॉन्ग अपर शैडो वाली लाल कैंडल बनाई है, जो ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के दबाव को दिखाती है। नीचे की तरफ, इंडेक्स ने 58,800 के आसपास एक अच्छा बेस बनाया है, जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 59,550 लेवल के पास है। इस कंसोलिडेशन रेंज के किसी भी तरफ ब्रेकआउट होने से इंडेक्स के लिए अगला डायरेक्शनल मूव तय होने की संभावना है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।