Market outlook : गिरावट पर बंद हुआ बाजार, जानिए 28 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Share market : हालिया गिरावट नतीजों से मिली निराशा और मैनेजमेंट की सतर्क टिप्पणियों को लेकर बढ़ती चिंताओं का संकेत है। इससे निवेशकों का आत्मविश्वास कमजोर हुआ है। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली दबाव को और बढ़ा रही है

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
Share market : निफ्टी के 24,900 के नीचे जाने के साथ,अब तत्काल सपोर्ट 24,700 के आसपास दिखाई दे रहा है। जबकि अगला बड़ा सपोर्ट 24,450-24,550 के जोन में है

Stock market : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। PSE, तेल-गैस और मेटल इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। IT, FMCG और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला है। वहीं, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 721 प्वाइंट गिरकर 81,463 पर बंद हुआ है। निफ्टी 225 प्वाइंट गिरकर 24,837 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 537 प्वाइंट गिरकर 56,529 पर बंद हुआ है। मिडकैप 951 प्वाइंट गिरकर 58,009 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 30 में से 29 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

INVasset PMS के बिजनेस हेड भाविक जोशी ने कहा "भारतीय शेयर बाजारों में आज की बिकवाली घबराहट या किसी स्ट्रक्चरल कमज़ोरी के बजाय घरेलू रि-वैल्यूएशन और ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रही सतर्कता की भावना को जाती है। आगे बाजार की दिशा मैक्रो आंकड़ों और कंपनियों के नतीजों से तय होगी। निवेशक सिर्फ़ ग्रोथ नहीं,बल्कि दिशा की स्पष्टता चाहते हैं"।


स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, "आज की गिरावट की मुख्य वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा इक्विटी और वायदा (एफएंडओ) बाजारों में की जा रही लगातार बिकवाली है। मैक्रो और माइक्रो इकोनॉमिक इंडीकेटरों में सुधार के बावजूद, एफआईआई भारतीय इक्विटी बाजार के वैल्यूएशन को लेकर असहज बने हुए हैं।"

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा नतीजों का मौसम निराशाजनक तो नहीं है, लेकिन कुछ ख़ास उत्साहजनक भी नहीं रहा है। अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते में रुकावट से अनिश्चितता और बढ़ गई है।

SBI Life Share Price : अच्छे नतीजों ने SBI लाइफ के शेयरों में भरा जोश, मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान

तकनीकी नजरिए से देखें तो एक्सपर्ट्स का कहना था कि 25,000 के स्तर के नीचे जाने के बाद ही नई बिकवाली संभव है। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा,"चूंकि निफ्टी आज के कारोबार के दौरान इस स्तर से नीचे चला गया है, इसलिए बाजार 24800 की तरफ जा सकता। इसके विपरीत, अगर बाजार 25,150 से ऊपर जाता है, तो तकनीकी रूप से यह 25,255 तक वापस उछल सकता है। यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है, जिससे बाजार 25,350 तक पहुंच सकता है।"

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हालिया गिरावट नतीजों से मिली निराशा और मैनेजमेंट की सतर्क टिप्पणियों को लेकर बढ़ती चिंताओं का संकेत है। इससे निवेशकों का आत्मविश्वास कमजोर हुआ है। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली दबाव को और बढ़ा रही है। निफ्टी के 24,900 के नीचे जाने के साथ,अब तत्काल सपोर्ट 24,700 के आसपास दिखाई दे रहा है। जबकि अगला बड़ा सपोर्ट 24,450-24,550 के जोन में है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे अपनी पोजीशन मौजूदा रुझान को देखते हुए तय करें और घाटे वाले ट्रेडों में एवरेजिंग डाउन करने से बचें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।