Stock markets : 13 जून को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,750 से नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 573.38 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,118.60 पर और निफ्टी 169.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,718.60 पर बंद हुआ। लगभग 1520 शेयरों में तेजी आई, 2326 शेयरों में गिरावट आई और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ओएनजीसी,टेक महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर रहे।