Get App

Market outlook: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 25 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market news : आज बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद, बाजार में दिन अधिकांश हिस्से में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। दोपहर में हुए रिकवरी का प्रयास विफल रहा और निफ्टी निचले स्तरों पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 4:55 PM
Market outlook: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 25 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Stock Market: डेली चार्ट पर निफ्टी ने माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बनाया। तकनीकी रूप से, बाजार का यह एक्शन वोलैटिलिटी के साथ कमजोरी का संकेत है

Stock markets: बाजार में गिरावट का दौरा जारी है। बुधवार, 24 सितंबर को सेंसेक्स-निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। रियल्टी, ऑटो और एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। IT, मेटल और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला है। FMCG इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 387 प्वाइंट गिरकर 81,716 पर बंद हुआ है। निफ्टी 113 प्वाइंट गिरकर 25,057 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 388 प्वाइंट गिरकर 55,122 पर बंद हुआ है। मिडकैप 572 प्वाइंट गिरकर 57,924 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं, बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली रही।

बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि आगे बाजार की चाल मिली-जुली रहने की उम्मीद है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख और भारत-अमेरिका ट्रेज वार्ता के आगे बढ़ने के साथ हमें बाजार में सतर्कता का रुख देखने को मिल सकता है। इससे निकट भविष्य में हमें थोड़ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। आगे कॉरपोरेट आय में सुधार देखने को मिल सकता है। अगली एक या दो तिमाहियों में इसमें सुधार की उम्मीद है। इस बीच, सरकार की तरफ से हो रहे रिफॉर्म,सरकारी कैपेक्स और एक घरेलू खपत में बढ़त बाजार के लिए लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव फैक्टर्स का काम करेंगे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि आज बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद, बाजार में दिन अधिकांश हिस्से में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। दोपहर में हुए रिकवरी का प्रयास विफल रहा और निफ्टी निचले स्तरों पर बंद हुआ।

डेली चार्ट पर निफ्टी ने माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बनाया। तकनीकी रूप से, बाजार का यह एक्शन वोलैटिलिटी के साथ कमजोरी का संकेत है। हालांकि निफ्टी 4 दिनों की गिरावट के निचले स्तर पर है, फिर भी निचले स्तरों पर किसी रिवर्सल का कोई संकेत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें