Stock markets: बाजार में गिरावट का दौरा जारी है। बुधवार, 24 सितंबर को सेंसेक्स-निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। रियल्टी, ऑटो और एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। IT, मेटल और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला है। FMCG इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 387 प्वाइंट गिरकर 81,716 पर बंद हुआ है। निफ्टी 113 प्वाइंट गिरकर 25,057 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 388 प्वाइंट गिरकर 55,122 पर बंद हुआ है। मिडकैप 572 प्वाइंट गिरकर 57,924 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं, बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली रही।