Stock Market : 15 जनवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,200 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 224.45 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 76,724.08 पर और निफ्टी 37.15 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 23,213.20 पर बंद हुआ। आज लगभग 2057 शेयरों में तेजी आई, 1733 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर नजर डालें तो ऑटो,मीडिया और फार्मा में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई। जबकि आईटी,रियल्टी और पावर में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई। एक्सिस बैंक,एमएंडएम,बजाज फिनसर्व,श्रीराम फाइनेंस,बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप लूजरों में से रहे। जबकि ट्रेंट,पावर ग्रिड कॉर्प,एनटीपीसी,कोटक महिंद्रा बैंक,मारुति सुजुकी में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।