Stock Market Today : पिछले कारोबारी सत्र में सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद, 11 जून को तेजड़िए फिर एक्टिव दिखे। इसके चलते निफ्टी को 15 अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार इंट्राडे में 25,200 के स्तर को पार करने में मदद मिली। लेकिन ऊपरी स्तरों से दबाव आने के चलते निफ्टी यह बढ़त बरकरार रखने में विफल रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 123.42 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 82,515.14 पर और निफ्टी 37.15 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 25,141.40 पर बंद हुआ। आज मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स ने सेंसेक्स-निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं।