Get App

Samvat 2082: ये सेक्टर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा, मार्केट के दिग्गज निवेशकों ने बताई अपनी पसंद

Samvat 2082: संवत 2082 की शुरुआत में मार्केट एक्सपर्ट्स रमेश दमानी, दीपन मेहता और नीलेश शाह ने दिवाली निवेश के लिए अपने पसंदीदा स्टॉक्स बताए हैं। जानिए किन सेक्टरों और कंपनियों में इस साल जबरदस्त ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 7:41 PM
Samvat 2082: ये सेक्टर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा, मार्केट के दिग्गज निवेशकों ने बताई अपनी पसंद
मार्केट वेटरन रमेश दमानी अभी भी PSU सेक्टर पर बुलिश हैं।

Samvat 2082: निफ्टी इंडेक्स ने दिवाली के मौके पर हुए मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में क्लोजिंग दी। हालांकि, यह दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे रहा। दिवाली से पहले ही कई ब्रोकरेज हाउस ने नए संवत (Samvat) के लिए अपने टॉप स्टॉक पिक्स साझा किए थे।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन CNBC-TV18 ने कई दिग्गज एक्सपर्ट्स से बात की, यह जानने के लिए कि वे नए साल में किन शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। इनमें रमेश दमानी, अतुल सूरी, दीपन मेहता, नीलेश शाह, धर्मेश कांत और देवेन चोकसी जैसे नाम शामिल थे। आइए जानते हैं, इन दिग्गजों की पसंद।

रमेश दमानी (Ramesh Damani)

मार्केट वेटरन रमेश दमानी अभी भी PSU सेक्टर पर बुलिश हैं। उनका मानना है कि शिपबिल्डिंग सेक्टर में सरकार के फोकस से इस थीम में अच्छा मोमेंटम बना है। वे सरकार के कैपेक्स (CapEx) पर भी दांव लगा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें