Stock market : 21 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए है। निफ्टी आज 23,350 पर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत मे सेंसेक्स 557.45 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 76,905.51 पर और निफ्टी 159.75 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 23,350.40 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2695 शेयरों में तेजी आई। 1181 शेयरों में गिरावट आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीपीसीएल, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, विप्रो, ट्रेंट, इंफोसिस, टाटा स्टील में गिरावट आई।