Stock market : 27 अक्टूबर को भारतीय शेयर इंडेक्स, निफ्टी के 25950 पर पहुंचने के साथ मज़बूती के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 566.96 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 84,778.84 पर और निफ्टी 170.9 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,966.05 पर बंद हुए। आज लगभग 1925 शेयरों में तेजी आई, 1994 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।
