Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 28 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और इटरनल निफ्टी के टॉप गेनर रहेष जबकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 4:32 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 28 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues: निफ्टी की शुरुआत मज़बूत रही और NSE F&O एक्सपायरी से पहले पूरे दिन यह ज़्यादातर एकतरफ़ा ही बना रहा। निफ्टी के ब्रेकआउट पॉइंट से ऊपर बने रहने से सेंटीमेंट मज़बूत बना हुआ है

Stock market : 27 अक्टूबर को भारतीय शेयर इंडेक्स, निफ्टी के 25950 पर पहुंचने के साथ मज़बूती के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 566.96 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 84,778.84 पर और निफ्टी 170.9 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,966.05 पर बंद हुए। आज लगभग 1925 शेयरों में तेजी आई, 1994 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और इटरनल निफ्टी के टॉप गेनर रहेष जबकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखने को मिली।

आज मीडिया और फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। मेटल पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस और रियल्टी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की बढ़त हुई।

28 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें