Stock market : 29 अक्टूबर को निफ्टी 26,000 के ऊपर जाता दिखा। आज भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 84,997.13 पर और निफ्टी 117.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 26,053.90 पर बंद हुआ है। लगभग 2404 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 1576 शेयरों में गिरावट रही। जबकि, 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
