Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 30 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend : अदाणी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील आज निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोल इंडिया निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 4:17 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 30 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market today : घरेलू बाजार, एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों और ग्लोबल ट्रेड से जुड़े अच्छे संकेतों के दम पर मजबूती के साथ बंद हुआ

Stock market : 29 अक्टूबर को निफ्टी 26,000 के ऊपर जाता दिखा। आज भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 84,997.13 पर और निफ्टी 117.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 26,053.90 पर बंद हुआ है। लगभग 2404 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 1576 शेयरों में गिरावट रही। जबकि, 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अदाणी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील आज निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोल इंडिया निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

ऑटो (0.7% की गिरावट) को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है। मीडिया, मेटल, तेल और गैस इंडेक्सों में 1-2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

30 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें