Get App

Market Outlook: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, किन फैक्टर पर रहेगी निवेशकों की नजर; जानिए 10 प्वाइंट में

Market Outlook: सितंबर के पहले हफ्ते बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है। निवेशकों की नजर GST काउंसिल मीटिंग, ऑटो सेल्स डेटा, रुपया ट्रेंड जैसे अहम फैक्टर पर रहेगी। पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात पर भी बाजार प्रतिक्रिया दे सकता है। एक्सपर्ट से जानिए कि टेक्निकल चार्ट्स क्या संकेत दे रहे हैं और निवेशकों की नजर किन फैक्टर पर रहेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 10:52 PM
Market Outlook: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, किन फैक्टर पर रहेगी निवेशकों की नजर; जानिए 10 प्वाइंट में
Stock Market Outlook: घरेलू स्तर पर सभी की नजरें 3-4 सितंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक पर रहेंगी।

Market Outlook: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिला। अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय सामान पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स 1.8% टूटकर अगस्त के निचले स्तर के करीब पहुंच गए। FII की जबरदस्त बिकवाली के बीच DII की बड़ी खरीदारी भी बाजार को संभाल नहीं पाई। हालांकि, GST रेट में संभावित कटौती, बेहतर मॉनसून और सितंबर में फेड रेट कटौती की उम्मीद से थोड़ी राहत रही।

सोमवार को बाजार पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर जीडीपी डेटा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान और चीन की 4 दिन की यात्रा (29 अगस्त–1 सितंबर) से जुड़े विकास पर प्रतिक्रिया देगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, 1 सितंबर से शुरू होने वाला हफ्ता सीमित दायरे में रहने की संभावना है। इस दौरान जीएसटी काउंसिल की बैठक, ऑटो सेल्स, अमेरिका का जॉब डेटा, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई नंबर और भारत-अमेरिका ट्रेड नेगोशिएशन्स पर बाजार की नजर रहेगी।

Motilal Oswal Financial Services के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, 'हमारा अनुमान है कि बाजार सीमित दायरे में रहेगा। यह पीएम नरेंद्र मोदी के जापान और चीन के शीर्ष नेताओं के के साथ रणनीतिक मुलाकातों पर फोकस करेगा।' वहीं, Geojit Investments के रिसर्च हेड विनोद नायर का मानना है कि बाजार मिलाजुला रुख दिखा सकता है।

आइए जानते हैं उन 10 अहम फैक्टर के बारे में, जो अगले हफ्ते बाजार की दशा और दिशा तय करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें