Market Outlook: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिला। अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय सामान पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स 1.8% टूटकर अगस्त के निचले स्तर के करीब पहुंच गए। FII की जबरदस्त बिकवाली के बीच DII की बड़ी खरीदारी भी बाजार को संभाल नहीं पाई। हालांकि, GST रेट में संभावित कटौती, बेहतर मॉनसून और सितंबर में फेड रेट कटौती की उम्मीद से थोड़ी राहत रही।