Stock markets : आज फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स, निफ्टी, निफ्टी बैंक और मिडकैप सभी में भारी बिकवाली रही है। सेंसेक्स 1053 अंक गिरकर 70,371 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 333 अंक गिरकर 21 हजार 239 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों में रही वहीं रियल्टी, PSE और मेटल शेयर दबाव में बंद हुए। फार्मा को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। एनर्जी, इंफ्रा, FMCG और ऑटो शेयरों में भी गिरावट रही है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई है।