Stock Market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने 3 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 18 अक्टूबर को निफ्टी 24,850 से ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 81,224.75 पर और निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1833 शेयरों में तेजी आई, 1928 शेयरों में गिरावट आई और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर एक्सिस बैंक, विप्रो, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि इंफोसिस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
