Get App

Market outlook : टूटा 3 दिन की गिरावट का सिलसिला, 21 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market news : निवेशकों की तरफ बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में आई वैल्यू बाइंग के कारण बाजार में आज 3 दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया। आज लगभग 1833 शेयरों में तेजी आई, 1928 शेयरों में गिरावट आई और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 4:39 PM
Market outlook : टूटा 3 दिन की गिरावट का सिलसिला, 21 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मेटल शेयरों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि आईटी और एफएमसीजी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। उतार-चढ़ाव के बावजूद मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स लगभग सपाट बंद हुए

Stock Market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने 3 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 18 अक्टूबर को निफ्टी 24,850 से ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 81,224.75 पर और निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1833 शेयरों में तेजी आई, 1928 शेयरों में गिरावट आई और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर एक्सिस बैंक, विप्रो, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि इंफोसिस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

अलग-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो बैंक और मेटल में 1 फीसदी से अधिक की तेजी आई, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। जबकि मिडकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि निवेशकों की तरफ बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में आई वैल्यू बाइंग के कारण बाजार में आज 3 दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया। हाल के कारोबारी सत्रों में बाजार मेंभारी गिरावट देखने को मिली थी। भू-राजनीतिक अनिश्चितता के साथ-साथ चाइनीज अर्थव्यवस्था में सुस्ती और घरेलू बाजारों से लगातार एफआईआई निकासी ने सतर्कता नजरिए को बढ़ावा दिया है।

21 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें