Stock market : उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 11 जनवरी को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुए। आज के कारोबारी सत्र में छोटे-मझोले शेयरों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 63.47 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 71,721.18 पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 28.50 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी लेकर 21,647.20 के स्तर पर बंद हुआ। आज लगभग 2022 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1251 शेयर गिरे हैं। जबति 63 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और बीपीसीएल टॉप गेनरों में रहे, जबकि इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल और विप्रो निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला। बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी और बीएसई आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। जबकि बीएसई ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
12 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी को 21700-21750 के रेंज में बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। फिर भी इसमें मजबूती कायम रही और यह अपने 10-डे मूविंग एवरेज से ऊपर रहा। इसके चलते आज का कारोबारी सत्र हरे निशान में खत्म हुआ। निफ्टी का तत्काल सपोर्ट अब 21600 पर शिफ्ट हो गया है। जबकि टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी के लिए 21730 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, इसके लिए 21500 पर बड़ा पोजीशनल सपोर्ट दिख रहा है।
बैंक निफ्टी में भी तेजी और मंदी के बीच रस्साकसी देखने को मिली जिसके चलते आज के कारोबारी सत्र में इसमें भी काफी उठापटक रही। इस इंडेक्स के लिए 48000 पर एक बड़ी बाधा दिख रही है। इस लेवल पर बड़ी मात्रा में कॉल राइटिंग हुई है। अगर बैंक निफ्टी इस बाधा को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें तेज शॉर्ट-कवरिंग रैली शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 46900 पर सपोर्ट बरकरार है। अगर किसी करेक्शन ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज छोटे-मझोले शेयरों में ज्यादा एक्शन रहा। जिसके चलते मिड और स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। ऐसा लगता है कि निफ्टी एक बुलिश फ्लैग पैटर्न बना रहा है। इस पैटर्न ब्रेकआउट के बाद तेज उछाल की उम्मीद की जा सकती है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कंसोलीडेशन के दौर को जारी रखते हुए बाजार में सुस्त कारोबार हुआ और ये लगभग सपाट बंद हुआ। निफ्टी लगभग दो हफ्ते से एक दायरे में घूम रहा है। अहम इंडेक्सों के मिलेजुले रुझान से बाजार की दिशा भी साफ नहीं दिख रही है। ऐसे में बाजार भागीदारों को नतीजों के मौसम की शुरुआत के साथ हेज्ड पोजीशन को प्राथमिकता देनी चाहिए और बाजार की दिशा साफ होने का इंतजार करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।