Credit Cards

Market outlook: बाजार में लगातार तीसरे दिन दिखी गिरावट, जानिए 19 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market: घरेलू बाजारों ने दूसरे एशियाई बाजारों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है। आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली देखने को मिली है। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने इंट्राडे चार्ट्स पर एक लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया है और दैनिक चार्ट्स पर एक बेयरिश कैन्डल भी बनाया है जो मोटे तौर पर निगेटव संकेत है। 18050 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है

अपडेटेड May 18, 2023 पर 10:20 PM
Story continues below Advertisement
Stock market:तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने इंट्राडे चार्ट्स पर एक लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया है और दैनिक चार्ट्स पर एक बेयरिश कैन्डल भी बनाया है जो मोटे तौर पर निगेटव संकेत है

Stock market: भारतीय इक्विटी मार्केट में 18 मई को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली। बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन ये बढ़त कायम नहीं रह पाई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 129 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 61431.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंक या 0.28 फीसदी गिरकर 18130 के स्तर पर बंद हुआ। अच्छे ग्लोबल संकेतों की बीच बाजार बढ़त के साथ खुला लेकिन कारोबारी सत्र के मध्य में सभी सेक्टरों में मुनाफावसूली हावी हो गई। इसके अलावा हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली आई जिसके चलते बेंचमार्क इंडेक्स सारी बढ़त को गंवाते हुए के दिन के निचले स्तर पर बंद हुए।

स्टॉक और सेक्टर

डिवीज लेबोरेटरीज, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, आईटीसी और टाइटन निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। रियल्टी, तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, बिजली, फार्मा, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।


बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी टूटा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर और गेल इंडिया में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है।

अलग-अलग शेयरों की बात करें तो जाइडस लाइफ साइंसेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और डिवीज लेबोरेटरीज के वॉल्यूम में 400 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। अनंत राज, अपोलो पाइप्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, साइएंट, शैले होटल्स, एलिकॉन इंजीनियरिंग, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, जिंदल सॉ, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज बीएसई पर अपना 52-वीक हाई हिट किया है।

19 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन यह उच्च स्तर पर कायम नहीं रह सका और कारोबर के अंत में 50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। ऑवरली चार्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि निफ्टी को अहम ऑवरली मूविंग एवरेज के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है और यहां से बिकवाली आई है। आगे निफ्टी के लिए 18300 –18350 पर बड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी अब 18079 के अहम सपोर्ट के करीब पहुंच रहा है। ये 20 दिन के मूविंग एवरेज के आसपास है। इसके नीचे निफ्टी के लिए 18000 का साइकोलॉजिकल सपोर्ट है।

ऐसे में देखें तो नीचे की ओर निफ्टी के लिए कई सपोर्ट हैं जो इसको कुशन प्रदान करेंगे और किसी बड़ी गिरावट को रोकेंगे। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में हमें बाजार में स्टॉक विशेष एक्शन देखने को मिल सकता है। डेली मोमेंटम इंडिकेटर में एक नेगेटिव क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है। ये एक सेल सिग्नल है। इस विश्लेषण के आधार देखें तो लगता है कि निफ्टी अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 18400 –18000 की रेंज में कंसोलीडेट होते हुए साइडवेज रह सकता है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी टेक्निकल रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की थी। हालांकि दिन चढ़ने के साथ बाजार पर मुनाफावसूली हावी हो गई। नतीजतन, निफ्टी 50 इंडेक्स 0.28 फीसदी गिरकर 18129.95 के स्तर पर बंद हुआ। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट रही। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी की गिरावट को साथ बंद हुए हैं।

ये बाजार के लिए एक अच्छा कंसोलीडेशन है। हालांकि सभी सेक्टरों में दिख रही वोलैटिलिटी को देखते हुए ट्रेडर्स परेशान हैं। ऐसी स्थिति में बाजार में अपनी पोजीशन हल्की रखें। साथ इस गिरावट का इस्तेमाल क्वालिटी शेयरों में धीरे-धीरे खरीदारी करने के लिए करें। इस समय बैंकिंग, वित्तीय, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी के मौके खोजें।

ITC का चौथी तिमाही का मुनाफा 21% बढ़कर 5,087 करोड़ रुपये पर रहा, आय 5.6% बढ़ी

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि घरेलू बाजारों ने दूसरे एशियाई बाजारों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है। आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली देखने को मिली है। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने इंट्राडे चार्ट्स पर एक लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया है और दैनिक चार्ट्स पर एक बेयरिश कैन्डल भी बनाया है जो मोटे तौर पर निगेटव संकेत है।

इस समय बाजार की बनावट कमजोर है और 20 डे का एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) या 18050 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, दूसरी ओर ट्रेडर्स के नजरिए से देखें तो 18200 पर पहला रजिस्टेंस। अगर निफ्टी ये बाधा पर कर लेता है तो फिर इसमें 18280-18300 का स्तर देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।