बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि यह रोज कमाओ, रोज खाओ वाला मार्केट है। कल निफ्टी ने 2 ट्रेड्स दिए और दोनों आवाज़ ने पकड़े थे। आज वीकली एक्सपायरी है। बाजार में फ्लैट कारोबार हो रहा है। हो सकता है हम कल के हाई 22,577 को टेस्ट करें। लेकिन बड़ी दीवार 22,675-22,800 पर ही है। जब तक यह दीवार नहीं टूटेगी, भरोसा नहीं आएगा। लेकिन एक बात कहनी होगी, 2 दिनों से क्लोजिंग अच्छी हो रही है। परसों खराब खबरों के बावजूद बाजार दिन के हाई पर बंद हुआ था। कल पहले सपोर्ट से घूमकर बाजार फ्लैट बंद हुआ था। कल एक दिक्कत रही थी। बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप, Adv/Dec रेशियो खराब था। FIIs की बिकवाली फिर शुरू हुई, यह भी एक नेगेटिव है। क्रूड भी उछलकर कल 71 डॉलर के करीब आ गया है। लेकिन रिटेल महंगाई के आंकड़े भारत और अमेरिका दोनों में पॉजिटिव हैं। जो भी हो, कोई बड़ा नजरिया नहीं बनाएं और दोनों तरफ ट्रेड करें।