Get App

Market Outlook: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन दायरे में रहा शेयर मार्केट, जानें 2 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Outlook: Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि बुल्स के लिए तत्काल ब्रेकआउट जोन 25,600/83,900 पर है। इन स्तरों से ऊपर एक सफल ब्रेकआउट बाजार को 25,700-25,750 / 84,200-84,400 की ओर ले जा सकता है। दूसरी ओर, 25,470/83,500 के लेवल नीचे की तरफ ब्रेक होने से बिक्री दबाव को बढ़ सकता है

Sunil Guptaअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 4:56 PM
Market Outlook: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन दायरे में रहा शेयर मार्केट, जानें 2 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि ट्रेडर्स को निरंतर मोमेंटम और बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाले सेक्टर्स पर फोकस करने की सलाह दी जाती है

Market Outlook: बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। इस दौरान सेंसेक्स, निफ्टी में स्थिरता देखने को मिली। मीडिया में गिरावट, पीएसयू बैंकों में बढ़त देखने को मिली। भारतीय इक्विटी सूचकांक 1 जुलाई को सीमित दायरे में कारोबार के दौरान स्थिर रहे। सेक्टोरल मोर्चे पर, रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि पीएसयू बैंक सूचकांक में 0.7 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, जियो फाइनेंशियल प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एक्सिस बैंक, नेस्ले, श्रीराम फाइनेंस, इटरनल, ट्रेंट में प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। बाजार के अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक चढ़कर 83,697.29 पर बंद हुआ। निफ्टी 24.75 अंक चढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ।

बुधवार 2 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील ने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक बुनियाद, बाजार पूंजीकरण का विस्तार और ग्लोबल इंडेक्सेस में बढ़ती भागीदारी इसे अमेरिकी बाजार में निवेश के दूसरे विकल्प तलाशने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाते है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में तत्काल सपोर्ट अब 25,500 पर देखा जा रहा है। उसके बाद इसमें 25,200 है। ये लेवल हाल ही में कंसोलिडेशन का ऊपरी रेंज था। अब ये एक मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में काम कर रहा है। इंडेक्स में ऊपर की ओर बुल्स का लक्ष्य 26,000-26,300 के लैंडमार्क जोन में है। लेकिन बुल्स को इसमें 25,800 के स्तर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें