Market Outlook: बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। इस दौरान सेंसेक्स, निफ्टी में स्थिरता देखने को मिली। मीडिया में गिरावट, पीएसयू बैंकों में बढ़त देखने को मिली। भारतीय इक्विटी सूचकांक 1 जुलाई को सीमित दायरे में कारोबार के दौरान स्थिर रहे। सेक्टोरल मोर्चे पर, रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि पीएसयू बैंक सूचकांक में 0.7 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, जियो फाइनेंशियल प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एक्सिस बैंक, नेस्ले, श्रीराम फाइनेंस, इटरनल, ट्रेंट में प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। बाजार के अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक चढ़कर 83,697.29 पर बंद हुआ। निफ्टी 24.75 अंक चढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ।