Get App

वोलैटिलिटी के बीच बाजार में मामूली बढ़त, आईटी शेयर लुढ़के, रियल्टी और मेटल स्टॉक्स चमके

वैश्विक आईटी कंपनी Accenture के कमजोर गाइडेंस और लगातार FII बिकवाली जारी रहने के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुक्रवार 22 मार्च को समाप्त हफ्ते में भारतीय बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 188.51 या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 72,831.94 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 73.45 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 22,096.80 पर बंद हुआ

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 23, 2024 पर 10:01 AM
वोलैटिलिटी के बीच बाजार में मामूली बढ़त, आईटी शेयर लुढ़के, रियल्टी और मेटल स्टॉक्स चमके
सप्ताह के दौरान FIIs ने अपनी बिक्री बढ़ा दी। उन्होंने 8,365.53 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि DIIs ने 19,351.62 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

फेड द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके साथ ही फेड द्वारा 2024 में तीन दरों में कटौती के पिछले पूर्वानुमान पर कायम रहने, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, वैश्विक आईटी कंपनी एक्सेंचर ( Accenture) के कमजोर गाइडेंस और लगातार FII बिकवाली जारी रहने के चलते बाजार हायर वोलैटिलिटी दिखी। इस सबके बीच 22 मार्च को समाप्त हफ्ते में भारतीय बाजार मामूली लाभ के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह में, बीएसई सेंसेक्स 188.51 या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 72,831.94 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 73.45 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 22,096.80 पर बंद हुआ।

BSE Small-cap index 2 प्रतिशत चढ़ा

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स, ईमुधरा, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, धानी सर्विसेज, जेनसोल इंजीनियरिंग, रिलायंस पावर, सोभा, द अनुप इंजीनियरिंग, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वान एनर्जी, प्राज इंडस्ट्रीज, स्किपर, जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज और फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों में 15-42 प्रतिशत का इजाफा हुआ। दूसरी ओर, टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन, एम के प्रोटीन्स, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वैलर, सनमित इंफ्रा, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स और डीबी रियल्टी के शेयरों में कमजोरी रही।

BSE Mid-cap Index 1.5 प्रतिशत बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें