फेड द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके साथ ही फेड द्वारा 2024 में तीन दरों में कटौती के पिछले पूर्वानुमान पर कायम रहने, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, वैश्विक आईटी कंपनी एक्सेंचर ( Accenture) के कमजोर गाइडेंस और लगातार FII बिकवाली जारी रहने के चलते बाजार हायर वोलैटिलिटी दिखी। इस सबके बीच 22 मार्च को समाप्त हफ्ते में भारतीय बाजार मामूली लाभ के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह में, बीएसई सेंसेक्स 188.51 या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 72,831.94 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 73.45 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 22,096.80 पर बंद हुआ।