कल सोमवार को साल के पहले सत्र को बाजार ने सलामी दी। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर बंद हुआ। निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी। मेटल इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। मेटल, PSE, इंफ्रा शेयरों में तेजी नजर आई थी। रियल्टी, एनर्जी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। हालांकि साल के पहले कारोबारी सत्र में फार्मा शेयरो में बिकवाली नजर आई। आज बाजार खुलने पर एक बार फिर से निफ्टी और बैंक निफ्टी पर सबकी निगाहें रहेंगी कि आज बाजार कौन सा रुख दिखायेगा। निफ्टी और बैंक निफ्टी पर किन स्तरों पर नजर रखनी चाहिए। कौन से लेवल अहम होंगे।