Credit Cards

RBI के लिक्विडिटी बढ़ाने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा, बड़े बैकों और NBFCs में निवेश के मौके - मिहिर वोरा

फाइनेंशियल मार्केट में करीब 3 दशक का अनुभव रखने वाले मिहिर वोरा ने आगे कहा कि 3 महीने में डॉलर इंडेक्स में 10 फीसदी की तेजी आई थी। लेकिन अब डॉलर इंडेक्स में नरमी से माहौल सुधर रहा है। क्रूड की नरमी से भी सेंटिमेंट सुधर रहा है। बड़े बैकों और NBFCs में निवेश के मौके हैं

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
मिहिर वोरा ने कहा कि टेस्ला की एंट्री से ऑटो पर ज्यादा असर नहीं होगा। ट्रंप के टैरिफ वॉर से अनिश्चितता बढ़ रही है

कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड। निफ्टी 22350 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉल कैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी है। निफ्टी फार्मा और मेटल इंडेक्स 1-1 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं। जिंदल स्टेनलेस करीब 5 फीसदी चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। IT और NBFCs शेयरोंमें भी रौनक है। श्रीराम फाइनेंस करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। ऐसे में बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि RBI के लिक्विडिटी बढ़ाने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा है। महंगाई की जगह अब RBI का फोकस ग्रोथ पर है।

फाइनेंशियल मार्केट में करीब 3 दशक का अनुभव रखने वाले मिहिर वोरा ने आगे कहा कि 3 महीने में डॉलर इंडेक्स में 10 फीसदी की तेजी आई थी। लेकिन अब डॉलर इंडेक्स में नरमी से माहौल सुधर रहा है। क्रूड की नरमी से भी सेंटिमेंट सुधर रहा है। बड़े बैकों और NBFCs में निवेश के मौके हैं। फार्मा के चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस है। मिहिर को रेलवे,कैपिटल गुड्स, डिफेंस और मिडकैप IT भी पसंद है। लेकिन लार्जकैप IT पर उनका अंडरवेट नजरिया है।


Nifty outlook : दिसंबर तक निफ्टी में 25000 का टारगेट मुमकिन, बाजार के वैल्युएशन काफी आकर्षक - BOFA

इस बातचीत में मिहिर वोरा ने आगे कहा कि टेस्ला की एंट्री से ऑटो पर ज्यादा असर नहीं होगा। कमोडिटी की कीमतों के आधार पर आगे निवेश बढ़ाएंगे। ट्रंप के टैरिफ वॉर से अनिश्चितता बढ़ रही है। केमिकल और फार्मा कंपनियां ग्लोबल सप्लाई चेन का हिस्सा बन रही हैं। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में आगे ग्रोथ संभव है। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर गिरे हैं लेकिन यह थीम कायम है। आगे इसमें तेजी देखने को मिलेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।