Get App

Market Strategy: make or break zone में निफ्टी-बैंक निफ्टी, अनुज सिंघल से जानें कैसी रहेगी इंडेक्स की चाल

अनुज सिंघल ने कहा कि आज शुक्रवार है लेकिन वीकेंड वाली फीलिंग नहीं है। कल शनिवार के दिन बजट है और बाजार खुला है। आज से नई सीरीज और बजट सत्र की शुरुआत है। CNBC-आवाज़ पर सोमवार को क्लोजिंग से लॉन्ग का नजरिया लिया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 9:09 AM
Market Strategy: make or break zone में निफ्टी-बैंक निफ्टी, अनुज सिंघल से जानें कैसी रहेगी इंडेक्स की चाल
पहला रजिस्टेंस 49,400-49,500 (कल का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 पर है।

Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज शुक्रवार है लेकिन वीकेंड वाली फीलिंग नहीं है। कल शनिवार के दिन बजट है और बाजार खुला है। आज से नई सीरीज और बजट सत्र की शुरुआत है। CNBC-आवाज़ पर सोमवार को क्लोजिंग से लॉन्ग का नजरिया लिया गया था। 22,800 से 23,300 तक 500 अंकों की रैली हुई है। अब निफ्टी और बैंक निफ्टी make or break zone में हैं।

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी पर 20 DEMA 23,324 और बैंक निफ्टी पर 49,363 है। इसका मतलब हम अब ठीक 20 DEMA पर हैं। किसी भी काउंटर ट्रेंड मूव का सबसे बड़ा टेस्ट 20 DEMA पर ही होता है। लेकिन इसमें आप बजट की volatility जोड़ दीजिए। अगले सोमवार से बाजार में एक बड़ा ट्रेंड तैयार होगा। अगर बजट अच्छा हुआ तो हम 24,000-24,500 तक जा सकते हैं। अगर बजट ने निराश किया तो 22,800 का निचला स्तर टूट सकता है।

फरवरी में निफ्टी की चाल

अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 31 सालों में फरवरी में बाजार ने 58.62% बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। फरवरी में औसतन 0.88% रिटर्न दिया है। दो बार डबल डिजिट में रिटर्न दिया है। 6 बार 3% से 7% रिटर्न और 8 बार निगेटिव रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें