Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज शुक्रवार है लेकिन वीकेंड वाली फीलिंग नहीं है। कल शनिवार के दिन बजट है और बाजार खुला है। आज से नई सीरीज और बजट सत्र की शुरुआत है। CNBC-आवाज़ पर सोमवार को क्लोजिंग से लॉन्ग का नजरिया लिया गया था। 22,800 से 23,300 तक 500 अंकों की रैली हुई है। अब निफ्टी और बैंक निफ्टी make or break zone में हैं।
