Get App

Market Strategy: नए शिखर की ओर बढ़ रहा बाजार, अनुज सिंघल से समझें बाजार में अब क्या होनी चाहिए आपकी निवेश स्ट्रैटेजी

Market Strategy: आज का सबसे बड़ा संकेत NSE की मंथली एक्सपायरी है। निफ्टी में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 25,200 पुट और 25,300 कॉल पर है। ऑप्शंस के हिसाबस से बेसिक रेंज 25,150-25,350 पर है, अगर 25,350 के ऊपर निकले तो 25,500 तक कोई रजिस्टेंस नहीं. आज बैंक निफ्टी पर नजर रखें, कल इसी ने ब्रेकआउट रोका था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 8:55 AM
Market Strategy:  नए शिखर की ओर बढ़ रहा बाजार, अनुज सिंघल से समझें बाजार में अब क्या होनी चाहिए आपकी निवेश स्ट्रैटेजी
पहला सपोर्ट 56,500 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,200 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 56,800 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000 पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

कल निफ्टी में अक्टूबर 2024 के बाद सबसे अच्छी क्लोजिंग हुई। अक्टूबर 2024 से ही बाजार में करेक्शन शुरू हुआ था। इसका मतलब अब हम नए शिखर की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले 2 दिनों से लोग पूछ रहे हैं कि ब्रेकआउट क्यों नहीं आ रहा है? अपने निचले स्तर से निफ्टी 3000 अंक ऊपर चल चुका है। अब भी अगर कुछ लोगों को ब्रेकआउट नहीं दिखा तो क्या कहें। पिछले 6 महीनों में किसी भी स्तर पर आपने निवेश किया तो मुनाफा हुआ है। पोजीशनली लॉन्ग रहने और गिरावट में खरीदारी से लाभ हुआ है। आज एक्सपायरी है, इसलिए ऑप्शन राइटर्स की रेंज का सम्मान करें। लेकिन अगर रेंज टूटी तो बड़ा मूव भी आ सकता है।

बाजार: आज के संकेत

आज का सबसे बड़ा संकेत NSE की मंथली एक्सपायरी है। निफ्टी में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 25,200 पुट और 25,300 कॉल पर है। ऑप्शंस के हिसाबस से बेसिक रेंज 25,150-25,350 पर है, अगर 25,350 के ऊपर निकले तो 25,500 तक कोई रजिस्टेंस नहीं. आज बैंक निफ्टी पर नजर रखें, कल इसी ने ब्रेकआउट रोका था। बैंक निफ्टी की बेसिक रेंज 56,400-57,000 पर है, अगर 57,000 के ऊपर निकले तो बड़ी तेजी संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें