Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा किशेयर बाजार इस समय अब bear market जैसा व्यवहार कर रहा है। Bear बाजार में शेयर अच्छी और बुरी खबरों पर गिरते हैं। US इकोनॉमी मजबूत है जैसी अच्छी खबर के बावजूद बाजार नीचे है। मजबूत इकोनॉमी का मतलब ब्याज दरों में कम कटौती है। Bear markets बाजार में निवेशक का अच्छा समय होता है। Bear markets में बॉटम को टाइम करना महंगा पड़ता है।
