Get App

Share Market Fall :नवंबर के निचले स्तरों को टेस्ट करेगा बाजार, अनुज सिंघल से जानिए कौन से फैक्टर अब करेंगे मदद

Market Strategy: बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक अब चार्ट पर काफी कमजोर है। 47,500 तक कोई कायदे का सपोर्ट नहीं दिखता। गिरते छुरे को पड़कने की गलती नहीं करें । इसके बीच शॉर्ट कवरिंग मूव दिखते रहेंगे। जबतक 50,000 हासिल नहीं होगा, कोई रैली भरोसेमंद नहीं है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 9:23 AM
Share Market Fall :नवंबर के निचले स्तरों को टेस्ट करेगा बाजार, अनुज सिंघल से जानिए कौन से फैक्टर अब करेंगे मदद
अनुज सिंघल ने कहा कि रैली का शुरुआती प्वाइंट 4 जून का क्लोजिंग लेवल 21,884 लेते हैं। वहां से 4,332 अंकों की रैली 26,216 तक हुई थी

Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा किशेयर बाजार इस समय अब bear market जैसा व्यवहार कर रहा है। Bear बाजार में शेयर अच्छी और बुरी खबरों पर गिरते हैं। US इकोनॉमी मजबूत है जैसी अच्छी खबर के बावजूद बाजार नीचे है। मजबूत इकोनॉमी का मतलब ब्याज दरों में कम कटौती है। Bear markets बाजार में निवेशक का अच्छा समय होता है। Bear markets में बॉटम को टाइम करना महंगा पड़ता है।

हर संभव बॉटम से निफ्टी 500 अंक नीचे जा सकता है। ऐसा लग रहा है हम 21,800-22,000 की ओर बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को ये कहा था कि बैंक निफ्टी 48,500 की ओर बढ़ रहा है। अगर बैंक निफ्टी 48,000 पर नहीं रुकता है तो 46,000 भी संभव है। बतौर ट्रेडर स्क्रीन का सम्मान करें। अगर शॉर्ट में पैसा बनता है तो जरूर करें।

बाजार: क्या लगता है

अनुज सिंघल ने कहा कि अब बाजार सेंटिमेंट की वजह से गिर रहा है । FIIs की बिकवाली जारी है लेकिन इतनी बड़ी नहीं है। शुक्रवार को FIIs ने सिर्फ `2,255 cr बेचा। उसके सामने, DIIs ने `3,962 cr खरीदा की। इसके बावजूद बैंक निफ्टी 800 अंक गिर गया। अलगी दर्द मिडकैप, स्मॉलकैप में दिखाई दे रहा है। पूरे हफ्ते Adv/Dec बहुत ही खराब रहा। शुक्रवार को 1:6 का market breadth था। पिछले 1 हफ्ते में हमने 1:9 का भी market breadth देखा। रिटेल और HNI सेंटिमेंट इस समय कोविड के बाद सबसे निचले स्तरों पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें