Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में रैली हुई, लेकिन ऊपरी स्तरों पर नहीं टिके। निफ्टी भले ही हरे रंग में था लेकिन पोर्टफोलियो की फिर पिटाई हुई है। FIIs ने फ्यूचर्स में कवरिंग शुरू की है । कल भी FIIs ने 34514 नेट शॉर्ट कवर किए । पिछले 4 दिनों में FIIs ने 1,13,642 नेट शॉर्ट कवर किए । लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कैश में अभी भी जोरदार बिकवाली है । किसी भी रैली के टिकने के लिए कैश में खरीदारी जरूरी है।
