Get App

Market Strategy:बाजार का ट्रेंड बदलने के लिए क्या है जरूरी, अनुज सिंघल से जानें निफ्टी में किस स्तर पर बढ़ेगी शॉर्ट कवरिंग

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे पहले तो बाजार को कुछ मूविंग एवरेज पार करने होंगे। निफ्टी का कल का हाई 10 DEMA और बैंक निफ्टी का 20 DEMA था। निफ्टी को 23,350 और बैंक निफ्टी को 49,500 के ऊपर निकलना जरूरी है। इन स्तरों को पार करने के बाद कुछ दिन डे हाई पर बंद होना जरूरी है। जब तक ये नहीं होगा, हर रैली के फेल होने का रिस्क रहेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 8:53 AM
Market Strategy:बाजार का ट्रेंड बदलने के लिए क्या है जरूरी, अनुज सिंघल से जानें निफ्टी में किस स्तर पर बढ़ेगी शॉर्ट कवरिंग
नुज सिंघल ने कहा कि कल का बाजार भी पोर्टफोलियो के लिए काफी खराब था। निफ्टी और बैंक निफ्टी भले ही चले लेकिन स्मॉल कैप में दर्द था।

Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में रैली हुई, लेकिन ऊपरी स्तरों पर नहीं टिके। निफ्टी भले ही हरे रंग में था लेकिन पोर्टफोलियो की फिर पिटाई हुई है। FIIs ने फ्यूचर्स में कवरिंग शुरू की है । कल भी FIIs ने 34514 नेट शॉर्ट कवर किए । पिछले 4 दिनों में FIIs ने 1,13,642 नेट शॉर्ट कवर किए । लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कैश में अभी भी जोरदार बिकवाली है । किसी भी रैली के टिकने के लिए कैश में खरीदारी जरूरी है।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अभी भी बड़ा ट्रेंड निगेटिव है । बड़ा ट्रेंड 23,500 के ऊपर क्लोजिंग तक निगेटिव ही रहेगा। आज बाजार के लिए संकेत थोड़े कम ही हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार आज बंद हैं। कल से अगले 3 दिन इस साल के सबसे बड़े 3 दिन होंगे। कल मंथली एक्सपायरी है, साथ ही US फेड के फैसले पर रिएक्शन होगा। शनिवार को बजट और लाइव ट्रेडिंग भी है।

निफ्टी ऊपर लेकिन पोर्टफोलियो नीचे

अनुज सिंघल ने कहा कि कल का बाजार भी पोर्टफोलियो के लिए काफी खराब था। निफ्टी और बैंक निफ्टी भले ही चले लेकिन स्मॉल कैप में दर्द था। स्मॉल कैप इंडेक्स सिर्फ जनवरी में 15% गिर चुका है। शिखर से स्मॉल कैप इंडेक्स में करीब 20% की करेक्शन हो चुकी है। स्मॉल कैप में 20% करेक्शन का मतलब पोर्टफोलियो में 30-40% की चपत लगी है। कल RBI के फैसले से बैंकों में कवरिंग आई थी। लेकिन जो भी है, कल का सत्र पिछले कुछ दिनों से बेहतर था। अब उम्मीद यही होगी कि बजट में कुछ जबरदस्त आए। बाजार एक बहुत खराब बजट को शायद पचा चुका है। यहां से चुनिंदा शेयरों में आपको अच्छे मौके मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें