Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए पिछले 15 दिन काफी खराब रहे। अबतक ये गिरावट ज्यादातर दिग्गज शेयरों तक सीमित रही। पिछले 15 दिनों में मिडकैप, स्मॉलकैप में जोरदार गिरावट रही। 13 दिसंबर से मिडकैप 5%, स्मॉलकैप इंडेक्स 6.6% गिरे। इस दौरान कई पोर्टफोलियो शेयर 20-40% टूटे। काफी कम शेयर अपने शिखर के पास ट्रेड कर रहे हैं।