SGX Nifty से भारतीय बाजारों के बढ़त के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty 73 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स कल 221 अंक गिरकर 60286 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 43 अंकों की गिरावट के साथ 17722 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था। आज के लिए कैसा नजर आ रहा है मार्केट का सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में क्या हो कमाई की रणनीति, आइए इस पर जानते हैं सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल की रणनीति।