बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने निफ्टी का टेक्सचर अब गिरावट में खरीदारी का है। जबतक 23,800-24,000 के ऊपर हैं, गिरावट में खरीदारी करें। अभी भी बाजार में लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सितंबर और अक्टूबर के नुकसान को कवर करने में लोग लगे हैं। रिटेल ने शुक्रवार और सोमवार को अपनी फंसी हुई पोजीशन हल्की की है। FIIs दूसरी तरफ अब शॉर्ट काट रहे हैं और लॉन्ग कर रहे हैं। बाजार में आगे क्या होगा सिर्फ भगवान जानते हैं। हमारा काम है रिस्क-रिवॉर्ड का हिसाब लगाना है। रिस्क-रिवॉर्ड के हिसाब से 400 प्वाइंट का रिस्क और 2000 प्वाइंट का रिवॉर्ड मिलेगा।
