Get App

Market Texture Change: निफ्टी में आई तेजी के बाद आज क्या करें निवेशक? अनुज सिंघल ने जानें आज इंडेक्स पर कौन से लेवल है अहम

Market Texture Change: अनुज सिंघल ने निफ्टी का टेक्सचर अब गिरावट में खरीदारी का है। जबतक 23,800-24,000 के ऊपर हैं, गिरावट में खरीदारी करें। अभी भी बाजार में लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सितंबर और अक्टूबर के नुकसान को कवर करने में लोग लगे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 8:55 AM
Market Texture Change: निफ्टी में आई तेजी के बाद आज क्या करें निवेशक? अनुज सिंघल ने जानें आज इंडेक्स पर कौन से लेवल है अहम
अनुज सिंघल ने कहा कि बार-बार ये बात हुई है कि बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत है। सभी टेक्निकल संकेतों पर बैंक निफ्टी “Strong buy” हो गया है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने निफ्टी का टेक्सचर अब गिरावट में खरीदारी का है। जबतक 23,800-24,000 के ऊपर हैं, गिरावट में खरीदारी करें। अभी भी बाजार में लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सितंबर और अक्टूबर के नुकसान को कवर करने में लोग लगे हैं। रिटेल ने शुक्रवार और सोमवार को अपनी फंसी हुई पोजीशन हल्की की है। FIIs दूसरी तरफ अब शॉर्ट काट रहे हैं और लॉन्ग कर रहे हैं। बाजार में आगे क्या होगा सिर्फ भगवान जानते हैं। हमारा काम है रिस्क-रिवॉर्ड का हिसाब लगाना है। रिस्क-रिवॉर्ड के हिसाब से 400 प्वाइंट का रिस्क और 2000 प्वाइंट का रिवॉर्ड मिलेगा।

बाजार: आज हैं मंगल संकेत

अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की बड़ी खरीदारी, हालांकि इसमें MSCI की खरीदारी का बड़ा हाथ था। 38 ट्रेडिंग सत्रों के बाद FIIs ने खरीदारी की। FIIs की इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में लगातार खरीदारी की है। ब्रेंट क्रूड फिसलकर $73 के नीचे आया है। इजरायल-हमास जंग में युद्धविराम की उम्मीद बढ़ी है। ट्रंप साहब ने कनाडा, चीन पर टैरिफ बढ़ाने का एलान किया।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि HDFC बैंक ने All-Time High क्लोजिंग दी। निफ्टी IT ने भी All-Time High क्लोजिंग दी। खबरों के मुताबिक देवेंद्र फड़णवीस का महाराष्ट्र CM बनना तय है। देवेंद्र फड़णवीस अगर महाराष्ट्र CM बने तो एक और बड़ी रैली होगी। कैबिनेट ने कल टेलीकॉम बैंक गारंटी पर बड़ा फैसला लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें