बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को एक बार फिर बाजार में बड़ा खेला हुआ। 400 अंक नीचे वाला निफ्टी 200 अंक ऊपर बंद हुआ। बाजार में volatility होना कोई गलत बात नहीं है लेकिन शुक्रवार को बिना किसी वजह से जोरदार volatility थी। शुक्रवार को सिर्फ और सिर्फ बड़े खिलाड़ियों ने खेल खेला है। सारे लॉजिकल SL काटकर बाजार घूमा है। आप अगर बड़े खिलाड़ियों की तरफ हैं तो इसका बचाव करेंगे। लेकिन अगर आप रिटेल की सोचेंगे तो कहेंगे कुछ तो गड़बड़ है।
