Market This week: पिछले हफ्ते 2 सालों से ज्यादा की सबसे बड़ी वीकली गिरावट के बाद 27 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में वीकली तेजी देखने को मिली। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की बिकवाली को नजरअंदाज करते हुए डीआईआई की खरीदारी ने बाजार में जोश भरने का काम किया। 27 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 657.48 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 78,699.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 225.9 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 23,813.40 के स्तर पर बंद हुआ।
