साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते बाजार में गिरावट रही। एफआईआई की बिकवाली, मिलेजुले ग्लोबल संकेत, रुपये में दबाव, कच्चे तेल और डॉलर में बढ़त ने बाजार का सेटिमेंट खराब करने का काम किया। 17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स 759.58 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 76,619.33 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 228.3 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ।
