Get App

Market This week: FII की लगातार बिकवाली ने बनाया दबाव, दूसरे वीक भी बाजार गिरावट पर हुआ बंद, रूपए ने हिट किया नया लो

17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स 759.58 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 76,619.33 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 228.3 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 11:13 AM
Market This week: FII की लगातार बिकवाली ने बनाया दबाव,  दूसरे वीक भी बाजार गिरावट पर हुआ बंद, रूपए ने हिट किया नया लो
17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई भारतीय बाजार में नेट सेलर रहें। बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजार से 25,218.60 करोड़ रुपये की बिकवाली की

साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते बाजार में गिरावट रही। एफआईआई की बिकवाली, मिलेजुले ग्लोबल संकेत, रुपये में दबाव, कच्चे तेल और डॉलर में बढ़त ने बाजार का सेटिमेंट खराब करने का काम किया। 17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स 759.58 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 76,619.33 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 228.3 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। HCL Technologies, Macrotech Developers, Infosys, United Spirits, Varun Beverages, Wipro, Mahindra and Mahindra, Trent के शेयर में 5-10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ IDBI Bank, Adani Green Energy, Indus Towers, Adani Power, Adani Energy Solutions में 10-21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरावट देखने को मिली। Kalyan Jewellers India, Oracle Financial Services Software, Max Healthcare Institute, Linde India, Bharti Hexacom, Adani Wilmar, Coforge 6-20 फीसदी की गिरावट देखने को मिला।

वहीं दूसरी तिमाही में Punjab & Sind Bank, L&T Technology Services, Torrent Power, Biocon, Rail Vikas Nigam में 8-11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें