आज भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार आठवें कारोबारी दिन बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे। सेंसेक्स-निफ्टी आज भी नया हाई लगाते नजर आए। यूएस फेड की तरफ से आगे ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी की उम्मीद ने बाजार में जोश भर दिया। कोरोबार के अंत में सेंसेक्स 184.54 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 63284.19 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.20 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 18812.50 के स्तर पर बंद हुआ। दिसंबर महीने की शुरुआत बाजार ने तेजी के साथ की थी। कारोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से में बढ़त कायम रही। जबकि दूसरे आधे हिस्से में कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिली। इससे बाजार ऊपर से कुछ फिसला। लेकिन अंत में हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।