Stock market : मार्केट के टेक्निकल एक्सपर्ट दिनेश नागपाल का कहना है कि ट्रेडर्स को इस समय कोई नई शॉर्ट पोजीशन (बिकवाली) लेने से बचना चाहिए। इस समय शॉर्ट पोजीशन के लिए रिस्क रिवॉर्ड काफी खराब नजर आ रहा है। स्टॉक ट्रेडिंग के लिए इचिमोकू इंडीकेटर (Ichimoku indicators) और हार्मोनिक पैटर्न ( Harmonic Patterns)का इस्तेमाल करने वाले दिनेश नागपाल ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि अगर निफ्टी 18800 के नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें 300 अंकों की गिरावट और देखने को मिल सकती है। लेकिन जब तक निफ्टी 18800 के ऊपर टिका हुआ है तब तक किसी नए शॉर्टपोजीशन की सलाह नहीं होगी। सभी टेक्निकल इंडीकेटर इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि बाजार में इस समय काफी ज्यादा बिकवाली हो चुकी है। ऐसे में हमें वेट-एंड-वॉच मोड में रहना चाहिए।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी इस समय बुलिश हार्मोनिक सिफर पैटर्न (bullish harmonic cypher pattern) में है। यहा 28 जून के गैप अप को भी कवर कर रहा है। यह जोन 18830 और 18860 के बीच स्थित है। पिछले दो दिनों में निफ्टी पहले ही दो गैप पार कर चुका है। अगर निफ्टी 19050 स्पॉट से ऊपर टिकता है और मजबूती दिखाता तभी लॉन्ग पोजीशन (खरीदारी) के बारे में सोचा जा सकता। डेली चार्ट पर इस समय निफ्टी ओवर सोल्ड दिख रहा है। ऐसे में इस समय नए शॉर्ट बनाना सही नहीं होगा। लेकिन अगर निफ्टी इस गैप एरिया में बने रहने में कामयाब नहीं रहता है और फिर से 18800 की तरफ रुख करता है तो फिर इसमें 300 अंकों की गिरावट और आ सकती है।
बैंक निफ्टी बाजार में मचा रहा है तबाही
बैंक निफ्टी पर बात करते हुए दिनेश नागपाल कहा कि जब तक ये वापस 42700 से ऊपर नहीं जाता तह तक इसको छूने की सलाह नही होगी। अगर बैंक निफ्टी 42700 से ऊपर जाने में कामयाब नहीं होता है तो इसमें 41500 से 41000 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। बैंक निफ्टी के लिए फिलहाल को कोई बड़ा सपोर्ट भी नहीं दिख रहा है। यही सेक्टर वास्तव में बाजार में तबाही मचा रहा है। इस समय निफ्टी आईटी इंडेक्स, बैंक निफ्टी से काफी बेहतर दिख रहा है।
लॉर्ज कैप पर करें ज्यादा फोकस
दिनेश नागपाल की सलाह है कि इस समय हमें मिड और स्मॉलकैप शेयरों की तुलना में लॉर्ज कैप पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। बाजार में ट्रेंड रिवर्सल के लिए लार्जकैप के आगे आने की जरूरत है। इसके अलवा पिछले कुछ दिनों के दौरान हमें स्मॉलकैप और मिडकैप में भारी लॉन्ग अनवाइंडिंग (बिकवाली) देखने को मिली है। इसलिए अब इनका रुख बदलने में लंबा समय लग सकता है। अब लार्जकैप में पहले सुधार दिखने की संभावना नजर आ रही है। अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो दिनेश नागपाल का कहना है कि इस समय निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा और निफ्टी ऑटो तीनों बहुत मजबूत सपोर्ट लेवल पर दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।