Market news: आईटी, कंज्यूमर और मेटल शेयरों में मजबूती के चलते बेंचमार्क निफ्टी 30 सितंबर को मामूली बढ़त के साथ खुला है। लेकिन सात दिनों की कमजोरी के बाद शायद यह बढ़त बरकरार रखने में मुश्किल हो सकती है। सुबह 9: 465 बजे के आसपास सेंसेक्स 210 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 80,596 पर और निफ्टी 50.68 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 24,702 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाइटन 2 प्रतिशत चढ़ा था। उसके बाद एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड में 1.6 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत की तेजी नजर आ रही थी। वहीं, टाटा मोटर्स 0.6 प्रतिशत लुढ़का था। जबकि टेक महिंद्रा और इटरनल के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 0.3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही थी।
जिन सेक्टोरल इंडेक्सों में बढ़त देखने को मिल रही है उनमें निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स एक प्रतिशत बढ़ा है, जबकि निफ्टी मेटल और निफ्टी आईटी में 0.7 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंकिंग शेयरों के इंडेक्सों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है।
अब निवेशकों की नजर 1 अक्टूबर को होने वाली आरबीआई की नीतिगत बैठक के नतीजों पर है। मनीकंट्रोल के पोल में दरों में कोई बदलाव न होने के संकेत मिले हैं। एसबीआई रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इस बार आरबीआई के लिए 25 आधार अंकों की कटौती की गुंजाइश है।
इन अहम स्तरों पर रहे नजर
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 24,500-24,400 के आसपास स्थित एक अहम सपोर्ट ज़ोन के करीब पहुंच रहा है, जो पिछले स्विंग लो और 200-डे ईएमए के करीब स्थित है। हालांकि, 24,800-24,900 से ऊपर की मजबूत चाल निकट भविष्य में निफ्टी में रिवर्सल के संकेत दे सकती है।
मार्केट एक्सपर्ट्स बाजार में लगातार कायम वोलैटिलिटी के बीच सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि अपनी लीवरेज्ड पोजीशन पर किसी तेजी में थोड़ा मुनाफा जेब में रखने के लिए सख्त ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ 'वेट एंड वॉच मोड' में रहें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए लॉन्ग पोजीशन तभी बानने चाहिए जब निफ्टी 25,000 के स्तर से ऊपर टिकने में कामयाब रहे। निफ्टी के लिए 24,500-24,400 के आसपास सपोर्ट और 24,800-24,900 के आसपास रेजिस्टेंस दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।