Get App

Market today : आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी फिर से हासिल कर सकता है 25000 का स्तर, 30 मई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market trend: पिछले कारोबारी सत्र में मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से जुड़ी वोलैटिलिटी के कारण अहम इंडेक्स दिन के निचले स्तर से सुधरकर ऊंचे स्तर पर बंद हुए। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स में 8 प्रतिशत की तेज गिरावट आई थी। यह बाजार की घबराहट में कमी आने का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 9:42 AM
Market today : आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी फिर से हासिल कर सकता है 25000 का स्तर, 30 मई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि जब तक निफ़्टी बैंक 55,000 के स्तर से ऊपर मजबूती से टिका रहता है तब तक किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं है

Stock market : बेंचमार्क इंडेक्स में 30 मई को सुस्त शुरुआत देखने को मिली। हालांकि GIFT निफ्टी में कुछ तेजी है। आज सुबह 50 शेयरों वाला यह इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 24,940 के आसपास कारोबार कर रहा था। इससे उम्मीद बढ़ गई है कि निफ्टी आज के सत्र में 25,000 अंक को फिर से हासिल कर सकता है। पिछले कारोबारी सत्र में मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से जुड़ी वोलैटिलिटी के कारण उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी इंट्राडे के निचले स्तर से उबरकर हरे निशान में बंद हुए थे। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स में 8 प्रतिशत की तेज गिरावट आई थी। यह बाजार की घबराहट में कमी आने का संकेत है।

कल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 884 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,286 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस साल अब तक एफआईआई 1,14,964 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं। जबकि डीआईआई ने 2,66,169 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 29 मई को बढ़कर 0.86 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.76 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 8.87 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 16.42 के स्तर पर आ गया। इससे तेजड़ियों को राहत मिली। यह इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया है यह एक अच्छा संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें