Stock market : बेंचमार्क इंडेक्स में 30 मई को सुस्त शुरुआत देखने को मिली। हालांकि GIFT निफ्टी में कुछ तेजी है। आज सुबह 50 शेयरों वाला यह इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 24,940 के आसपास कारोबार कर रहा था। इससे उम्मीद बढ़ गई है कि निफ्टी आज के सत्र में 25,000 अंक को फिर से हासिल कर सकता है। पिछले कारोबारी सत्र में मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से जुड़ी वोलैटिलिटी के कारण उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी इंट्राडे के निचले स्तर से उबरकर हरे निशान में बंद हुए थे। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स में 8 प्रतिशत की तेज गिरावट आई थी। यह बाजार की घबराहट में कमी आने का संकेत है।