Market trend : इंडेक्स के बजाय शेयरों पर करें फोकस, 2025 में रिलायंस Nifty को करेगा आउटपरफॉर्म - मेहरबून ईरानी

Stock market : मेहरबून ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखें कि इस समय कम से 10 फीसदी स्टॉक ऐसे हैं जो अपने उस स्तर से ऊपर हैं जिस पर वे निफ्टी के 26000 पर रहने के समय थे। इसका सीधा सा मतलब है कि बाजार पूरी तरह से स्टॉक पिकर मार्केट बन गया है

अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
Market outlook : मेहरबून की राय है की एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो में कुछ और समय तक दबाव दिख सकता है

Stock market: 2025 के लिए बाजार का क्या आउटलुक है और इससे पहले 2024 में अभी और कितनी गिरावट बाकी है इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने के अंदर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है। जब बाजार में गिरावट आती है तो हम ये सोचते हैं निफ्टी अभी और घटेगा, लेकिन हमें ट्रेंडिंग के नजरिए से एक चीज पर ध्यान देना चाहिए कि अगर पिछले 15 दिन का बाजार देखें तो रिलायंस, ऑटो और एफएमसीजी में काफी सुस्ती देखने को मिली है। वहीं, फार्मा और आईटी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार अब थीम स्पेसिफिक हो रहा है। इस दौरान कुछ एनर्जी और डिफेंस शेयरों ने भी अच्छा किया है।

बाजार पूरी तरह से स्टॉक पिकर मार्केट बना

जहां तक निवेशकों की बात है तो इस बात को ध्यान में रखें कि इस समय कम से 10 फीसदी स्टॉक ऐसे हैं जो अपने उस स्तर से ऊपर हैं जिस पर वे निफ्टी के 26000 पर रहने के समय थे। इसका सीधा सा मतलब है कि बाजार पूरी तरह से स्टॉक पिकर मार्केट बन गया है। ऐसे में हमें निफ्टी को न देखकर उन क्वालिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए जिनमें अच्छा करेक्शन आ चुका है, जिनका सेक्टर अच्छा है, मैनेजमेंट अच्छा है और जिनका वैल्यूएशन अच्छा दिख रहा है। अगर इनमें 5 फीसदी की और गिरावट आती है और अगले 6 महीने में ये 20 फीसदी की तेजी दिखा सकते हैं तो अब आपको और क्या चाहिए।


इस समय बाजार में पैसे बनाना बहुत आसान नहीं

मेहरबून ने आगे कहा कि इस समय बाजार में पैसे बनाना बहुत आसान नहीं है। इसके लिए हमें थीम और स्टॉक स्पेसिफिक होना पड़ेगा। अभी भी कई सेक्टरों और शेयरों के वैल्यूएशन बहुत महंगे हैं। तीसरी तिमाही के नतीजे दूसरी तिमाही की तुलना में अच्छे रह सकते हैं। लेकिन सालाना आधार पर ये बहुत अच्छे नहीं रहेंगे। ग्लोबल बाजार की स्थिति बहुत खराब है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए इंडेक्स के बजाय शेयरों पर फोकस करना ज्यादा बेहतर रणनीति होगी।

मेहरबून की राय है की एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो में कुछ और समय तक दबाव दिख सकता है। वहीं, उनको एग्रोकेमिकल्स, पेस्टिसाइड्स, स्पेशियलिटी केमिकल्स और फिशरीज जैसे सेक्टर पसंद हैं। इसके अलावा वे एनर्जी सेक्टर पर बुलिश बने हुए हैं। मेहरबून का कहना है कि इंफ्रा शेयर थोड़े महंगे जरूर हैं लेकिन फिर भी उनको पसंद हैं। इसकी वजह ये हैं कि इंफ्रा पर सरकारी खर्च फिर से बढ़ने की उम्मीद है। इन कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डरों में भी तेजी आई है।

Market correction : टेक्निकल इंडीकेटर्स और ऑप्शन आंकड़े अगले हफ्ते भी बाजार में गिरावट जारी रहने के दे रहे संकेत

एवेन्यू सुपरमार्ट पर बात करते हुए मेहरबून ने कहा कि कंपनी अच्छी है, मैनेजमेंट अच्छा है लेकिन ये शेयर इस समय काफी महंगा है। इस स्टॉक में यहां से बहुत अच्छा पैसा बनने की उम्मीद नहीं है। इस समय महंगाई सबको परेशान कर रही है। महंगाई के चलते एफएमसीजी सेक्टर की डिमांड पर दबाव है।

रिलायंस पर अपनी राय देते हुए मेहरबून ने कहा कि यह स्टॉक काफी काफी अच्छा बेस बना चुका है। अगर यह 1225 रुपए के आसपास आता है तो इसमें खरीदारी की जा सकती है। यह स्टॉक अगर 1200 रूपए से बढ़कर 1500 रुपए पर भी आता हो तो ये 2025 में निफ्टी को आउटपरफॉर्म करता दिखेगा।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।