Market mood : अच्छे ग्लोबल संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से हो रही लगातार खरीदारी के चलते,निफ्टी में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 25,700-25,660 के अपने अहम सपोर्ट से ऊपर मज़बूती से टिका हुआ है, जिसमें 25,830 एक इंट्राडे पिवट के रूप में काम कर रहा है और 25,950 का स्तर एक अहम ब्रेकआउट लेवल के रूप में उभरा है। 11.15 बजे के आसपास सेंसेक्स 632.9 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 84,844.80 पर और निफ्टी 183.00 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 25,979.05 पर नजर आ रहा था। इस समय लगभग 1922 शेयरों में तेजी, 1696 शेयरों में गिरावट और 179 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था।
