Get App

Market trend : बड़े कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी 26000 की ओर बढ़ने के लिए तैयार

Nifty Trade setup : अच्छी तेजी और एक बड़े कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद बोलिंगर बैंड में विस्तार होते दिखा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी को 25,650-25,750 के जोन में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस बाधा के पार होने पर निफ्टी के लिए 26,000 के स्तर की ओर जाने का रास्ता खुल सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 8:09 AM
Market trend : बड़े कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी 26000 की ओर बढ़ने के लिए तैयार
Trade Setup : निफ्टी में 25,000 की स्ट्राइक पर 58.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

Market Trade setup : 26 जून को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी सत्र वाले दिन ने मजबूत क्लोजिंग की और 1.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। लगातार तीसरे दिन भी इसकी बढ़त जारी रही। कल निफ्टी ने नौ महीने के नए हाई को हिट किया। तेजड़ियों को इंडिया VIX में और नरमी आने से सपोर्ट मिला। अच्छी तेजी और एक बड़े कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद बोलिंगर बैंड में विस्तार होते दिखा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी को 25,650-25,750 के जोन में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस बाधा के पार होने पर निफ्टी के लिए 26,000 के स्तर की ओर जाने का रास्ता खुल सकता है। वहीं, नीचे की ओर इसके लिए 25,400-25,300 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें