Market Trade setup : 26 जून को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी सत्र वाले दिन ने मजबूत क्लोजिंग की और 1.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। लगातार तीसरे दिन भी इसकी बढ़त जारी रही। कल निफ्टी ने नौ महीने के नए हाई को हिट किया। तेजड़ियों को इंडिया VIX में और नरमी आने से सपोर्ट मिला। अच्छी तेजी और एक बड़े कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद बोलिंगर बैंड में विस्तार होते दिखा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी को 25,650-25,750 के जोन में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस बाधा के पार होने पर निफ्टी के लिए 26,000 के स्तर की ओर जाने का रास्ता खुल सकता है। वहीं, नीचे की ओर इसके लिए 25,400-25,300 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
