Get App

Market trend : मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव, 22000 के नीचे जाने पर 21800-21700 तक बढ़ सकती है गिरावट

Share market : हफ्ते की शुरुआत बाजार में उतार-चढ़ाव से हुई। लेकिन मिलेजुले संकेतों के बीच लगभग सपाट बंद हुए। निफ्टी इंडेक्स में पहले हाफ में गिरावट से पहले थोड़ी तेजी रही। नीचे की तरफ 22,000 के सपोर्ट लेवल को टेस्ट करते हुए, और अंततः निफ्टी 22,119.30 पर बंद हुआ। आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन अहम होगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 8:09 PM
Market trend : मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव, 22000 के नीचे जाने पर 21800-21700 तक बढ़ सकती है गिरावट
डेली चार्ट पर अपर और लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक छोटी निगेटिव कैंडल बनी। हालांकि, निफ्टी में निचले स्तरों से मामूली रिकवरी दिखी लेकिन मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है

Stock market : 3 मार्च को भारी उतार-चढ़ाव भरे कारबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स निगेटिव नोट पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.15 फीसदी नीचे 73,085.94 पर और निफ्टी 5.40 अंक या 0.02 फीसदी नीचे 22,119.30 पर बंद हुआ है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि बाजार में इंट्राडे लो से धीरे-धीरे रिकवर आई। आर्थिक विकास में सुधार,उपभोग व्यय में उछाल और कृषि क्षेत्र में अच्छे विस्तार के आंकड़ों से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ।

वैल्यूएशन के ओवरसोल्ड लेवल के करीब पहुंचने के साथ,घरेलू इंडीकेटर बाजार में तेजी लौटने की संभावना की ओर संकेत कर रहे हैं। हालांकि,इस रिकवरी की अवधि कितनी लंबी होगी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं के कम होने पर ही बाजार में स्थिरता लौटेगी जो वर्तमान में दूर की कौड़ी नजर आ रही है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हफ्ते की शुरुआत बाजार में उतार-चढ़ाव से हुई। लेकिन मिलेजुले संकेतों के बीच लगभग सपाट बंद हुए। निफ्टी इंडेक्स में पहले हाफ में गिरावट से पहले थोड़ी तेजी रही। नीचे की तरफ 22,000 के सपोर्ट लेवल को टेस्ट करते हुए, और अंततः निफ्टी 22,119.30 पर बंद हुआ।

आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन अहम होगा। बाजार की आगे की दिशा तय करने में बैंकिंग शेयरों का अहम योगदान होगा। ट्रेडरों के लिए दोनों तरफ़ के ट्रेड में पैसे बनाने के मौके दिख रहे हैं। ट्रेडरों को रिस्क मैनेजमेंट के साथ चुनिंदा शेयरों पर फोकस की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें