Stock market : 3 मार्च को भारी उतार-चढ़ाव भरे कारबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स निगेटिव नोट पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.15 फीसदी नीचे 73,085.94 पर और निफ्टी 5.40 अंक या 0.02 फीसदी नीचे 22,119.30 पर बंद हुआ है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि बाजार में इंट्राडे लो से धीरे-धीरे रिकवर आई। आर्थिक विकास में सुधार,उपभोग व्यय में उछाल और कृषि क्षेत्र में अच्छे विस्तार के आंकड़ों से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ।
