Get App

Market trend : ग्लोबल टेक शेयरों में बिकवाली से सेंटिमेंट हुआ खराब, सेंसेक्स-निफ्टी ने की कमजोर शुरुआत

Market today : टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में ग्लोबल कमजोरी के कारण भारतीय बाजार आज निचले स्तर पर खुले हैं, हालांकि लार्ज कैप में रोटेशन और मजबूत घरेलू प्रवाह गिरावट को सीमित कर सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:27 AM
Market trend : ग्लोबल टेक शेयरों में बिकवाली से सेंटिमेंट हुआ खराब, सेंसेक्स-निफ्टी ने की कमजोर शुरुआत
निफ्टी ने बीते हफ़्ते के आखिर में अच्छी रिकवरी की, जिससे एक मज़बूत डिमांड ज़ोन बना। हालांकि, मेन ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। निफ्टी लगातार लोअर हाई बना रहा है, जो 26,200 के आसपास लगातार बने सप्लाई प्रेशर का संकेत देता है

Stock market news  : ग्लोबल मार्केट में बड़े पैमाने पर बिकवाली के संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाज़ार 15 दिसंबर के सेशन में कमजोरी के साथ खुले हैं। वॉल स्ट्रीट और पूरे एशिया में कमज़ोरी का असर हमारे बाजार की शुरुआती चाल पर देखने को मिला है। निवेशक टेक्नोलॉजी शेयरों के महंगे वैल्यूएशन को लेकर फिर से परेशान दिख रहे हैं। इसके बावजूद, मार्केट के जानकारों का मानना ​​है कि गिरावट सीमित रह सकती है, क्योंकि ब्रॉडर मार्केट से लार्ज कैप शेयरों में रोटेशन के संकेत मिल रहे हैं।

प्री-ओपनिंग में बाजार की धीमी शुरुआत हुई है। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 153.28 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 85,114.38 पर और निफ्टी 241.50 अंक या 0.93 प्रतिशत गिरकर 25,805.45 पर दिख रहा है ।सुबह 7.50 बजे, GIFT निफ्टी भी 26,057 पर ट्रेड कर रहा था, जो 82 अंक या 0.3 प्रतिशत नीचे था। इससे घरेलू बेंचमार्क इंडेक्सों की गेटिव ओपनिंग हुई है।

फोकस में ग्लोबल मार्केट

पिछले कारोबारी सेशन में अमेरिकी बाज़ार टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट के कारण काफी नीचे बंद हुए थे। नैस्डैक कम्पोजिट 1.6 प्रतिशत गिरा था, जिससे हाल ही में टेक्नोलॉजी शेयरों में आई गिरावट और बढ़ गई। S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद लगभग 1 प्रतिशत फिसल गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.5 प्रतिशत गिरा, जो टेक्नोलॉजी कंपनियों में इसके कम एक्सपोज़र का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें