Market Cap of top 10 firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते 1,83,322.54 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लाभ में रही। पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 1,315.5 अंक या 1.72 फीसदी चढ़ा और निफ्टी 389.95 अंक या 1.68 फीसदी के लाभ में रहा। आम बजट पेश होने के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुले थे।