Get App

Nano Banana Trend: कैसे बनाएं Nano Banana 3D Photo? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Nano Banana Trend: इंस्टाग्राम और X पर इन दिनों छोटे-छोटे, शाइनी और कार्टून जैसे दिखने वाले 3D डिजिटल फिगरिन्स छाए हुए हैं, जिन्हें गूगल के नए AI टूल Gemini 2.5 Flash Image से बनाया जा रहा है। इन्हें ऑन्लाइन कम्युनिटी ने मजाकिया अंदाज में Nano Banana नाम दिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 3:23 PM
Nano Banana Trend: कैसे बनाएं Nano Banana 3D Photo? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
Nano Banana Trend: कैसे बनाएं Nano Banana 3D Photo? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Nano Banana Trend: आजकल इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में इंटरनेट पर Ghibli स्टाइल फोटो काफी ज्यादा वायरल हुआ था, जिसका यूज लोगों ने जमकर किया था। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही फोटो वाला ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जी हां, दरअसल, इंस्टाग्राम और X पर इन दिनों छोटे-छोटे, शाइनी और कार्टून जैसे दिखने वाले 3D डिजिटल फिगरिन्स छाए हुए हैं, जिन्हें गूगल के नए AI टूल Gemini 2.5 Flash Image से बनाया जा रहा है। इन्हें ऑन्लाइन कम्युनिटी ने मजाकिया अंदाज में Nano Banana नाम दिया है।

इस AI टूल से पालतू जानवरों से लेकर पसंदीदा सेलेब्रिटीज और यहां तक कि नेताओं के भी फिगरिन्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं।

क्या है Nano Banana AI?

गूगल ने अपने AI चैटबॉट Gemini 2.5 में नया फ्लैश इमेज टूल जोड़ा है, जिसे नैनो बनाना 3D Figurine कहा जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह के 3D Figurine दिख जाएंगे। इसकी खासियत यह है कि यूजर केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर अपनी फोटो में कपड़े, बैकग्राउंड, मूड और लोकेशन तक बदल सकते हैं। Gemini 2.5 Flash Image टूल के तहत आए इस फीचर ने लॉन्च होते ही करोड़ों यूजर्स को आकर्षित किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें