Nano Banana Trend: आजकल इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में इंटरनेट पर Ghibli स्टाइल फोटो काफी ज्यादा वायरल हुआ था, जिसका यूज लोगों ने जमकर किया था। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही फोटो वाला ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जी हां, दरअसल, इंस्टाग्राम और X पर इन दिनों छोटे-छोटे, शाइनी और कार्टून जैसे दिखने वाले 3D डिजिटल फिगरिन्स छाए हुए हैं, जिन्हें गूगल के नए AI टूल Gemini 2.5 Flash Image से बनाया जा रहा है। इन्हें ऑन्लाइन कम्युनिटी ने मजाकिया अंदाज में Nano Banana नाम दिया है।