Market View: अमेरिका के मौहलत के बाद बाजार में तेजी का माहौल रहा। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का जोश हाई रहा।सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1046 प्वाइंट चढ़कर 82408 पर बंद हुआ तो निफ्टी 319 प्वाइंट की छलांग लगाते हुए 25112 पर क्लोज हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज कैप (Baroda BNP Paribas Large Fund) पर बात करते हुए बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ सीनियर फंड मैनेजर- इक्विटी जितेंद्र श्रीराम ने कहा कि इस साल बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिला। जियो-पॉलिटिक्स इश्यूज का असर देखने को मिला। नॉर्थ-वेस्टर्न बॉर्डर के साथ मिडिल ईस्ट पर भी टेंशन देखने को मिला। पिछले साल के कंपेयर इस साल ग्रोथ बेहतर रहा। RBI पॉलिसी का भी असर आगे दिखेगा। हर चीज का रिसेट होने में 3 से 6 महीने लगते हैं। लार्जकैप फंड्स को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे है ।
