Market View: निफ्टी 50 ने रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बीच एक और सत्र के लिए अपनी गिरावट जारी रखी। इंडेक्स में पिछले कारोबारी दिन यानी कि 13 मार्च को एक तिहाई प्रतिशत की गिरावट आई। ये गिरावट एशियाई बाजारों में घबराहट को दर्शाती है। इंडेक्स फिर से क्लोजिंग बेसिस पर 5-डे (22,442) और 10-डे EMA (22,470) से ऊपर नहीं टिक सका। ये पूरे सत्र के दौरान पिछले दिन की सीमा के भीतर कारोबार करता रहा। कुल मिलाकर, इसे 22,600-22,700 जोन की सीमा में रेजिस्टेंस और 22,300-22,250 पर सपोर्ट मिलता रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि जब तक इंडेक्स सीमा के दोनों ओर मजबूत क्लोजिंग नहीं देता है, तब तक आगामी सत्रों में गैर-दिशात्मक गतिविधि जारी रह सकती है। इसमें 20-डे EMA 22,610 पर नजर आ रहा है।
